वेज पुलाओ वेज बिरयानी.. हरी मिर्च, पुदीना, हरा धनिया चटनी के साथ
वेज पुलाओ वेज बिरयानी सामग्री 1 /2 kg चावल 1 मध्यम फूल गोभी कटी हुई 3 मध्यम आलू कटे हुए 3 मध्यम प्याज कटे हुए 3 मध्यम टमाटर कटे हुए 2 कटोरी मिक्स सब्जी बीन्स , गाजर व् मटर कटी व् उबली हुई 1 /2 चम्मच अदरक व् लहसुन का पेस्ट साबुत मसाला ( खड़ा मसाला )1 बड़ी इलायची ,4 काली मिर्च , 2 तेज पत्ता , 2 स्टार , 2 लौंग व् थोडा सा जीरा , 1 /2 चम्मच धनिया पाउडर ,1 /2 चम्मच गरम मसाला। विधि :- सबसे पहले हम चावल को अच्छे से धो कर उबलने रखे। इसमें हम छोटा सा चम्मच तेल दाल देंगे। जिससे चावल खिले खिले बनेंगे। दूसरी तरफ हम कड़ाई में तेल डाल कर आलू और गोभी को फ्राई करेंगे। आलू गोभी में हम जीरा भी साथ में ही डाल देंगे। जब आलू गोभी अच्छे से फ्राई हो जाय तब हम उसमे बाकि उबली हुई सब्जी मिलाएंगे और इसमें आ...